
इलाहाबाद : इलाहाबाद में आज बसपा नेता की हत्या के बाद जमकर हंगामा पथराव और तोड़फोड़ हुई है | गुस्साए लोगो ने जहाँ सरकारी बसों में आग लगा दी तो वहीं पुलिस ने पथराव कर रहे लोगो पर लाठी चार्ज और हवा में फायरिंग भी की है | राजेश बीती रात इलाहाबाद के ताराचंद्र हॉस्टल में अपने कुछ दोस्तों के साथ गए हुए थे जहां रात में 3 बजे हॉस्टल से बाहर जाते समय उनपर अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया जिसमे वह घायल हो गए थे और आज सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गयी | हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है परिजन इसे सियासी रंजिश नहीं मान रहे है वही पुलिस का कहना है की मामले की छानबीन की जा रही ही जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा |
इलाहाबाद में आज एक बार हालात बेकाबू हो गए जब बसपा नेता राजेश यादव की हत्या के बाद गुस्साए समर्थको ने शहर की सडको में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी | समर्थको ने वहां से गुजर रही रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया | मौके पर पहुची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो पर जमकर लाठी चार्ज किया है जिसमे कई लोग घायल हुए है | परिजन इसे सियासी रंजिश नहीं मान रहे है उनका कहना है की सियासी रंजिश होती तो यह वारदात उसी समय होती जब राजेश यादव ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था |

राजेश यादव ने पिछला विधानसभा चुनाव यूपी के ज्ञानपुर भदोही से बसपा से लड़ा था जहाँ वह हार गए थे | राजेश बीती रात इलाहाबाद के ताराचंद्र हॉस्टल में अपने कुछ दोस्तों के साथ गए हुए थे जहां रात में 3 बजे हॉस्टल से बाहर जाते समय उनपर अज्ञात लोगो ने हमला कर दिया जिसमे वह घायल हो गए थे और आज सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गयी | पुलिस का कहना है की मामले की छानबीन की जा रही ही जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा |
राजेश यादव जिस समय हॉस्टल में रात में गए उनके साथ स्थानीय निजी अस्पताल का मालिक और डॉक्टर मुकुल सिंह और उसका दोस्त उसी गाडी में था | परिजनों का कहना है की राजेश यादव पर गोली चली तब डाक्टर मुकुल को कोई चोट क्यों नहीं आई इसी बिना पर परिजन के संदेह के घेरे में डाक्टर मुकुल और उसका दोस्त है | पुलिस मामले की तफ्तीश के बाद कार्यवाही की बात कह रही है |