इलाहाबाद – यूपी के इलाहबाद में सन 2019 में लगने जा रहे अर्ध कुम्भ को लेकर योगी सरकार युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियों पर लगी है । राज्य सरकार ने अब तक अर्ध कुम्भ की योजनाओ के लिए अब तक 200 करोड़ जारी कर दिए इसी सिलिसिले में आज यूपी के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इलाहाबाद में आज 7 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया । शहर के सर्किट हाउस में आयोजित के समारोह में शिलापट्ट का अनावरण इन योजनाओ का शिलान्यास किया । नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का कहना है की अर्धकुम्भ को लेकर उनकी योगी सरकार बेहद संजीदा और उत्साहित है जिसकी वजह से सभी तैयारियां समय के पहले पूरी हो जाने की उम्मीद है । नमामि गंगे योजना में लगातार हो रही देरी पर उनका कहना है की इस योजना में देरी की वजह प्रदेश की अखिलेश सरकार का इसे लेकर नकारात्मक रवैया था लेकिन अब योगी सरकार इसमें पूरी तत्परता दिखला रही है । उनका यह भी कहना है की स्वच्छता अर्धकुम्भ में भी अपनी पहली वरीयता पर है जिस पर पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।