- श्रीन्यूज़.कॉम।लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे पर खूब चुटकी लेते हुए कहा की “धन्यवाद भगवान श्रीराम का जो लोग अब तक ताजमहल को संस्कृति और धरोहर का हिस्सा नहीं मानते थे, वह उसके गेट पर झाड़ू लगाने पहुंच गए भगवान राम की कृपा से ही यह बदलाव हुआ है। जरूर केंद्र सरकार का दबाव रहा होगा जो सीएम आगरा गए”सपा के प्रदेश कार्यालय में बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के कई नेताओं को सपा में शामिल हुए आगरा से बसपा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, मुजफ्फरनगर से रालोद की पूर्व विधायक मिथलेश पाल, रालोद के महासचिव रहे ताराचंद्र शास्त्री (मेरठ), बसपा नेता व पूर्व एमएलसी मनीष जायसवाल (बस्ती), कांग्रेस नेता वंदना राकेश शुक्ला (फतेहपुर), मुजफ्फरनगर से बसपा के पूर्व प्रत्याशी राकेश शर्मा समेत बसपा-कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सपा में शामिल हो गए।मीडिया से बात चीत के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा के पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ जो आप लोग लखनऊ आ गए वरना ताजमहल के पश्चिमी गेट पर झाड़ू लगानी पड़ती, घरों में कैद होना पड़ता।पूर्व मुख्यमंत्री ने फतेहपुर सीकरी में फ़ॉरनर के साथ मारपीट-छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पूछा कि एंटी रोमियो स्क्वॉयड कहां है और साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि छेड़खानी करने वाले भाजपा से जुड़े लोग हैं और साथ ही सवाल करते हुए पूछा कि ताज में कुछ लोगों ने नारेबाजी-मंत्रोच्चारण किया तब पुलिस और सीआईएसएफ क्या कर रही थी? उन्होंने सीधे प्रदेश में बनी भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो ताज को वर्ल्ड हैरिटेज की सूची से हटवा दे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अयोध्या, चित्रकूट दौरे मुख्य समस्याओं से जनता को भटकाने के लिए किए जा रहे हैं ।
Tags #Cm up #aagra Aditya Agra Akhilesh Akhilesh yadav cm Ex mahal Nath taj taj mahal. tour Yogi
Check Also
उन्नाव में मुख्यमंत्री ने किया सौभाग्य योजना का शुभारम्भ …
श्रीन्यूज़।उन्नाव।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उन्नाव के बीघापुर स्थित महाप्राण निराला इंटर कालेज ओसिया …