श्रीन्यूज़.कॉम ।उन्नाव।आज सोहरामऊ कस्बे में बिजलीविभाग के अधिकारियों ने घोर चेकिंग अभियान चलाकर लगभग एक सैकड़ा उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेक किए। वहीं कुछ कनेक्शन धारकों के यहां मीटर लगाया गया। मौहारी गांव में बिना कनेक्शन के बिजली जलाने पर आठ लोगों के खिलाफ सोहरामऊ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जे के पाल, अधिशाषी अभियंता राजमंगल सिंह व नवाबगंज एसडीओ अमित आनंद ने सोहरामऊ क्षेत्र में अभियान चलाया। कस्बे में 124 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन चेक किए गए साथ और 13 उपभोक्ताओं के यहां बिजली के मीटर लगाए गए। वहीं 17 उपभोक्ताओं के बकाया बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिए गए। 6 उपभोक्ताओं को कामर्शियल कनेक्शन में अपडेट किया गया। 2 कनेक्शन धारकों के बिजली का लोड बढ़ा दिया गया।नवाबगंज के एसडीओ अमित आनंद ने बताया कि अभियान के दौरान 40 उपभोक्ताओं से एक लाख रुपया बकाया वसूला गया। वहीं टीम ने सोहरामऊ के मौहारी गांव में 8 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा। सभी के खिलाफ सोहरामऊ थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा।
Tags checking lucknow Power checking
Check Also
उन्नाव में मुख्यमंत्री ने किया सौभाग्य योजना का शुभारम्भ …
श्रीन्यूज़।उन्नाव।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उन्नाव के बीघापुर स्थित महाप्राण निराला इंटर कालेज ओसिया …