प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे करे आवेदन

Spread the love

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) :

इसे भी पढ़े : कैसे बनवाएं खराब एवं नई सड़कें गांव की जल्द से जल्द I

pm awas yojna gramin

इसे भी पढ़े : कैसे बनवाए बांध/नहर अपने गांव में ?

2022 तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को पक्के मकान प्रदान करना , जिनके पास अपनी छत नहीं है , जो आवास हीन हैं और टूटा-फूटा घरों में रहते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली इकाई सहायता मैदानी क्षेत्रों में 1,20,000 रुपये और पहाड़ी राज्यों / कठिन क्षेत्रों में 1,30,000 रुपये है

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी मनरेगा से 90 दिनों के अकुशल श्रम के हकदार होंगे

इसे भी पढ़े : UP में कैसे करे Online-FIR ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के  लाभार्थी को घर के निर्माण के लिए रु70,000/-  तक का ऋण लेना संभव होगा (यहाँ वैकल्पिक)

धनराशि को सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर (transfer) किया जाएगा, जो अप्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct Benefit Transfer) है।

इसे भी पढ़े: खराब ट्रांसफार्मर कैसे बदलवाए , कैसे नया लगवाए ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से सहायता के लिए पात्र लाभार्थियों की पहचान  सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) पर आधारित प्राथमिकता है

उन लाभार्थियों की पहचान के लिए ग्राम सभा में सूची प्रस्तुत की जाएगी जो पहले या किसी कारणों से अयोग्य हो उन्हें चिन्हित किया जाएगा।

उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

धनराशि दिए जाने वाले लाभार्थियों की वार्षिक सूची की पहचान ग्राम सभा द्वारा भागीदारी प्रक्रिया के माध्यम से सभी लाभार्थियों की कुल सूची से की जाएगी।

लाभार्थी की मूल सूची में प्राथमिकता के किसी भी परिवर्तन को ग्राम सभा को कारणों के साथ लिखित रूप में उचित ठहराना होगा।

इसे भी पढ़े : मनरेगा (MNREGA) सम्बंधित शिकायत कैसे करे ?

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य के तहत 2022 तक 4 करोड़ घर बनाना है।

इसे भी पढ़े : जनसुनवाई कैसे चलाए ?

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में इकाई का आकार 25 वर्गमीटर है जिसमें खाना पकाने(Kitchen) के लिए एक क्षेत्र भी शामिल है।

इसे भी पढ़े : यूपी में लेखपाल कैसे बने 
इसे भी पढ़े :
UP में ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने ?

गांव में आवास की समस्या :

हमारे गांव में रह रहे किसान एवं मजदूर भाइयों को अपना पूरा जीवन कच्चे  घर में बिताना पड़ता है , एक पक्का घर बनवाना उनके लिए कोई बड़े सपने से कम नहीं होता है | अक्सर यह भी होता है कि उनके पास घर होता है पर वह बहुत ही पुराना और जर्जर हालत में होता है| पैसे के अभाव के कारण वह उसे मरम्मत कराने या फिर से बनवाने में आसक्षम होते हैं उनको एवं उनके परिवार को उस परिस्थिति में अपना जीवन व्यतीत करना होता l

समय-समय पर सरकारों द्वारा गांव में रह रहे गरीबों के लिए आवास की योजनाएं निकाली जाती रही है , इसी कड़ी में  प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) इसे वर्ष 2016 में शुरू किया गया था प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा | इसकी यहाँ खासियत है कि इसका पैसा सीधा आपके बैंक खाते में आता है I जिसे लाभार्थी व्यक्ति बिना किसी देरी के , बिना किसी को दलाली दिए उसे इस्तेमाल कर सकता है अपना आवास बनाने में , निर्माण करने में |

आइए जानते हैं आप नए घर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे आवेदन कर सकते हैं l

क्या होती है धारा 144 और कर्फ्यू (Cerfew) ?
Lock Down क्या होता हैं ?

जनसुनवाई एप (Jansunwai App) से

jansunwai

आपको  जनसुनवाई ऐप (Jansunwai App) डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसमें साइन अप करना होगा | साइन अप करते समय कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी जिसे आपको सही-सही देना होगा I

जैसे :

  • अपना नाम
  • पिता का नाम ,
  • ईमेल (email)आईडी ,
  • मोबाइल नंबर ,
  • इसके बाद आपको साइन अप करना होगा l

 इसके  बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे आपको 5 मिनट के अंदर यहां  पर दर्ज कराना होगा तथा उसके बाद बाद प्रविष्ट करें पर क्लिक करना होगा l

उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल करआ जाएगा जिसमें आपको “शिकायत पंजीकरण (Register grievance)  वाले डब्बे पर क्लिक करना होगा l

अपना शिकायत दर्ज करें इसमें संदर्भ का प्रकार पूछा जाएगा जिसमें –  शिकायत , सलाह , मांग , अन्य  जैसे ऑप्शन होंगे हमें अपनी आवश्यकता अनुसार इसे चुनना होगा |  हमें यहां पर आवास की मांग करनी है इसलिए हम मांग वाले बॉक्स पर क्लिक करेंगे

नीचे “आवेदक करता का विवरण” मांगा जाएगा जिसमें आपको  में अपना नाम , पिता/ पत्नी का नाम ,  लिंक , लिंग , मोबाइल नंबर , ई-मेल , आधार संख्या डालना होगा उसके बाद “आगे बढ़े” पर क्लिक करें ।

इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा शिकायतकर्ता पंजीकरण” नाम से |

 इसमें  आवेदनकर्ता का विवरण पूछा जाएगा –

जिसमें विभाग चयन करने  के लिए पूछा जाएगा हमको यहां पर ” ग्राम विकास विभाग “  को चुनना ।

इसके बाद आपको अपनी श्रेणी चुनना होगा आपको दी गई लिस्ट में से – “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मैं आवास की मांग के संबंध में ”  का चयन करें

इसके बाद अगर पूर्व में आपने आवेदन किया हो तो संदर्भ संख्या” अवश्य मिली होगी अगर हो तो आप उसको यहां पर अवश्य डाले ।

इसके बाद आवेदन पत्र का विवरण दें और ध्यान रखें कि यह सिर्फ 3500 शब्दों में ही होगा ।

इसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपसे शिकायत /सुझाव क्षेत्र की जानकारी मांगी जाएगी

अपना जनपद , तहसील ,  थाना , विकासखंड , ग्राम पंचायत और ग्राम चुने ।

इसके बाद आप आगे बढ़े पर क्लिक करें ।

इन विषयो पर भी पढ़े :

इसके  बात आपकी कंप्लेंट या मांग दर्ज हो जाएगी आपके मोबाइल पर एक मैसेज (message) आएगा I जिसमें  कंप्लेंट नंबर (Complaint Number) दिया होगा , उसे आप अपने पास सुरक्षित रखें और आगे की पैरवी या रिमाइंडर के लिए उसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी विवरण खोजें कैसे देखें

pm awas yojna gramin

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लाभार्थी विवरण खोजने के लिए आपको इस पर क्लिक (Click) करना होगा – लाभार्थी विवरण खोजें

इसके बाद पंजीकरण संख्या दिए गए बॉक्स में लिखे |

इसके बाद सबमिट (submit) पर क्लिक करे |

इसे भी पढ़े : क्या है तबलीगी जमात और मरकज / What is Tablighi Jamaat and Markaz

SECC परिवार के सदस्य का विवरण (SECC Family Member Details) प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में

pm awas yojna gramin

अपना राज्य चुनें और PMAY ID  भी डाले |

“Get Family Member Detail” पर क्लिक (Click) करे , आपके सामने आपके परिवार की लिस्ट खुल के आजाएगी I                                                                                                 

इन विषयो पर भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top